रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी से दिनदहाड़े 60 हजार की छिनतई, बैंक से पैसे निकालकर लौटते समय बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रामगढ़ शहर के बिजुलिया ओवरब्रिज के पास गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे बाइक सवार अपराधियों ने रामगढ़ थाने से रिटायर महिला पुलिस अधिकारी विद्यापति बनर्जी से 60 हजार रुपए की छिनतई कर दी. जानकारी के अनुसार, पतरातू बस्ती निवासी पूर्व महिला पुलिस अधिकारी अपने पति के साथ स्कूटी से बैंक आई थीं. दंपति ने बैंक से लगभग एक लाख 60 हजार रुपए निकाले थे. 60 हजार रुपए बैग में रखे और एक लाख रुपए स्कूटी की डिक्की में रखकर वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच बिजुलिया ओवरब्रिज के पास बाइक सवार अपराधियों ने विद्यापति बनर्जी के हाथ से बैग छीन लिया और फरार हो गए. इसके बाद विद्यापति बनर्जी पति के साथ रामगढ़ थाना पहुंची. उन्होंने बैग में रखे 60 हजार रुपए नगद, दो लाख रुपए के फिक्स डिपॉजिट के पेपर,चेकबुक, एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन छीन लिए जाने की शिकायत दर्ज कराई है. थाने में मामला दर्ज करने और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
4+