अगर आधार से लिंक पुराना नंबर हो गया है बंद तो अब ऐसे करा सकते हैं नए नंबर को अपडेट

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. बिना इसके कई काम अधूरे हैं. काम सरकारी हो या फिर निजी इसकी जरूरत पड़ ही जाती है. कई जगहों पर वेरीफिकेशन के लिए आपके आधार पर ओटीपी भी भेजी जाती है. ये ओटीपी आधार से लिंक मोबाइल नंबरों पर ही आती है. ऐसे में जरूरी है की आधार से लिंक नंबर एक्टिव रहे. क्योंकि, बिना इसके वेरीफिकेशन के लिए ओटीपी नहीं आएगी और आपका काम अधूरा रह जाएगा.
आधार कार्ड से लिंक नंबर के बंद रहने पर न केवल सरकारी योजना का लाभ लेने में दिक्कत हो सकती है बल्कि इसके कारण बैंक से जुड़े काम कराने में भी आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जरूरी है की समय रहते हम उसे अपडेट करवा लें. हालांकि, कई कारणों से आधार से लिंक नंबर के बंद हो जाने पर उसे बदलने में दिक्कत आती है. अगर आप भी ऐसी ही परेशानी से जूझ रहे हैं तो फिर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप अपने आधार में नए नंबर को अपडेट कर सकते हैं.
ऐसे करवाएं नंबर अपडेट
नंबर अपडेट करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाना होगा. केंद्र में आपको नंबर अपडेट करवाने के लिए आधार अपडेट/करेक्शन फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भर कर जमा करने के बाद केंद्र में मौजूद कर्मचारी आपका बायोमेट्रिक्स वेरीफिकेशन करेंगे. साथ ही मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपसे 50 रुपये का चार्ज लिया जाएगा. शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी. इसमें अपडेट अनुरोध संख्या (URN) होगी जिससे आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
स्टेटस चेक करने के लिए ये करें
4+