टीएनपी डेस्क (TNP DESK): गर्मी के छुट्टियों के दिन जल्द ही आने वाले हैं, ऐसे में हर कोई चाहता है की वो इन छुट्टियों का उपयोग कर कही घूमने जाएं. कई लोग तीर्थ करना चाहते हैं तो कई लोग एक्टिविटीज में बिलीव रखते हैं. यदि आप उनलोगों में से हैं जिन्हें तीर्थ करना पसंद हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. 25 अप्रैल से यात्रा शुरू हो जाएगी. इस बीच इन्फ्लुएंजा-ए के सब वैरिएंट H3N2 और कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने तीर्थ यात्रा का प्लान करने वाले यात्रियों को अलर्ट किया है. ऐसे में उन्होंने मास्क लगाने, सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी है, ताकि लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे और यात्रा में कोई रुकावट न आए. केदारनाथ के लिए 1 अप्रैल से हेलिकॉप्टर बुकिंग की सेवा शुरू कर दी जाएगी. यह चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन सिर्फ उन लोगों का होता है जो उत्तराखंड के निवासी नहीं होते है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
केदारनाथ की खासियत
विशाल कटवां पत्थरों से बना केदारनाथ मंदिर उत्तराखण्ड का सबसे विशाल शिव मंदिर है. यह मंदिर 3,413 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ एक भव्य मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण पांडव वंश के जनमेजय ने करवाया था. यहाँ ऐसी मान्यता है कि ज्योतिर्लिंग के दर्शन मात्र से मनुष्य को पापों से मुक्ति मिल जाती है. यह मन्दिर अप्रैल से नवंबर महीने के बीच में ही दर्शन के लिए खुलता है.
4+