- Trending
रांची (RANCHI) : भुवनेश्वर में आयोजित वर्ल्ड ग्लोबल ट्राइबल क्वीन प्रतियोगिता-2025 में झारखंड की तीन लड़कियों ने परचम लहराया है. वर्ल्ड ग्लोबल ट्राइबल क्वीन प्रतियोगिता-2025 में बेड़ो की पूजा लकड़ा ने पूरे देश में झारखंड का नाम रौशन किया है. इस प्रतियोगिता में खूंटी के अभिजल कंडुलना को ट्राइबल क्लीन अर्थ अवार्ड और रांची की अलीशा गौतम उरांव को स्पेशल जूरी अवार्ड दिया गया. भुवनेश्वर के रमादेवी महिला विश्वविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में 15 देशों की सैकड़ों आदिवासी लड़कियों ने हिस्सा लिया. सभी ने अपनी जनजाति का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी पारंपरिक पोशाक पहनी.
ट्राइबल ग्लोबल क्वीन वर्ल्ड का खिताब जीतकर जब पूजा हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची तो आदिवासी समुदाय के कई लोग उनके स्वागत में फूल माला लेकर खड़े थे. भुवनेश्वर से रांची पहुंचने के बाद पूजा लकड़ा ने बताया कि पहले ट्राइबल ग्लोबल क्वीन इंडिया थी और अब ट्राइबल ग्लोबल क्वीन वर्ल्ड बन गई. कहा कि लगता है कि एक कदम आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि इसमें हमारे माता-पिता, दोस्त सभी लोगों का सहयोग रहा है. उन्होंने झारखंड के युवतियों को संदेश देते हुए कहा कि अपनी आवाज खुद बने और अपने ऊपर भरोसा रखें सफलता, आपको जरूर मिलेगी.
Thenewspost - Jharkhand
4+

