रांची में अंधविश्वास की हैरान करने वाली घटना: महिला को डायन बताकर मारपीट, पीड़िता ने थाने में लगाई न्याय की गुहार


रांची (RANCHI): रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़ित कलावती देवी ने कई ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
घटना की शुरुआत कैसे हुई?
कलावती देवी के अनुसार, उनके रिश्तेदार पवन लोहरा की सावन महीने में सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी. इसके बाद गांव के कुछ लोगों ने बिना सबूत उन्हें डायन करार देकर उत्पीड़न शुरू कर दिया. आरोपियों में संदीप लोहरा, फुलो देवी, छोटो लोहरा सहित कई लोग शामिल हैं.
भगत के पास घसीट ले गए
कलावती ने बताया कि आरोपी समूह उनके घर पहुंचा, गाली-गलौज की और पवन की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. इतना ही नहीं, वे उन्हें जबरन इटकी थाना क्षेत्र के दरहा गांव स्थित एक भगत के पास ले गए और रास्ते भर प्रताड़ित करते रहे.
दो मृतकों का हवाला देकर डराया
घटना 7 दिसंबर को और बढ़ गई जब सुबह कई लोग घर में घुस आए और दावा किया कि उनकी बुआ बुधो देवी, जिनकी मौत करीब आठ–नौ साल पहले हुई थी, भूत बनकर उन्हें परेशान कर रही है. आरोपियों ने धमकी दी कि “भूत वापस करो, नहीं तो जान ले लेंगे.”
पुलिस जांच में जुटी
शिकायत के आधार पर विधानसभा थाना में डायन–प्रताड़ना निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.
4+