खुशखबरी! केंद्रीय विद्यालय में आवेदन की आज आखिरी तारीख, अब 15 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती


TNP DESK-: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है. पहले 14,967 पदों पर भर्ती होनी थी, लेकिन अब सीट की संख्या बढ़ाकर 15,762 कर दी गई है. विभिन्न पदों पर होने वाली कुल 15,762 भर्तियों के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. ऐसे में योग्य उम्मीदवार बिना समय गंवाए तुरंत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से यह भर्ती अभियान शिक्षण व गैर-शिक्षण—दोनों श्रेणियों के पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है. इसमें PGT, TGT, PRT, नॉन-टीचिंग स्टाफ, लाइब्रेरियन, ऑफिस असिस्टेंट सहित कई अन्य पद शामिल हैं.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.
4+