रांची ODI में हड़कंप: कोहली के पैर छूने मैदान में घुसा युवक, सुरक्षा में खलबली


रांची (RANCHI): रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान एक चौंकाने वाली घटना हुई. अचानक एक पिच इन्वेडर सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में पहुंच गया और भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पैरों को छू लिया. घटना होते ही सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और युवक को मैदान से बाहर ले जाया. हालांकि हालात सामान्य होने के बाद खेल तुरंत ही शुरू किया गया. JSCA स्टेडियम में भारी भीड़ मौजूद थी और घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठे. इसके बावजूद दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ और मैच पूरे जोश के साथ आगे बढ़ता रहा.
बताते दें कि यह घटना तब घाटी जब विराट कोहली ने इस मैच में अपना शतक जड़ा था. 100 रन पूरे होने की खुशी में उनके इस फैन ने सारी सीमाएँ लांघ कर दिल खोल कर खुशी और भावुकता से कोहली के पैर चू लिए थे.
4+