कोहली के तूफ़ान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका,भारत ने जीत से की सीरीज की शुरुआत


रांची(RANCHI): भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 17 रनों से हरा कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में विराट कोहली ने 135 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को 349/8 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
कोहली ने 120 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए.रोहित शर्मा (81) और केएल राहुल (नाबाद 60) ने भी अहम योगदान दिया.कोहली ने यह अपना 52वां वनडे शतक पूरा किया और रांची में लगातार तीसरा शतक जड़ने का कारनामा किया.
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 332 रन ही बना सकी.मार्को जानसेन (70) और मैथ्यू ब्रेट्ज़के (72) ने संघर्ष किया, लेकिन कुलदीप यादव (4/38) और हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम ढेर हो गई.
मैच जीतने के बाद पूरा रांची शहर आतिशबाजी से सराबोर दिखा.हर कोई इस जीत पर गर्व कर रहा था.खास कर धोनी के शहर में लम्बे समय के बाद अंतराष्ट्रीय मैच होने से झारखण्ड के लोग उत्साहित थे.दर्शको से पूरा स्टेडियम भरा दिखा.करीब 48 हजार दर्शक इस मैच को स्टेडियम से देख रहे थे.जैसे ही टीम इंडिया जीती पूरा स्टेडियम भारत माता के जय से गूंजने लगा
4+