पटना(PATNA): बिहार में मंडी कानून फिर से वापस हो इसकी मांग पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पहले की थी. अब इस मंडी कानून को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत भी सामने आ गए हैं. राकेश टिकैत ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मंडी पुनः वापस किए जाने एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य से संबंधित पत्र लिखा है. इस पत्र में राकेश टिकैत ने कहा है कि बिहार में पिछले 15 से 16 वर्षों में मंडिया बंद है. जिसमें वहां के किसानों और फसल बेचने वालों को कोई प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है और ना ही फसल का भाव प्रभावी रूप से मिल पा रहा है. बिहार के किसान अपने द्वारा पैदा किए गए खाद्यान्न को दलालों के माध्यम से लागत से कम मूल्य पर बेचने को मजबूर हैं. बिहार के किसानों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. अतः मुख्यमंत्री से मांग है कि बिहार में पुनः मंडी कानून लागू करें. अन्यथा किसानों के हित में ध्यान रखते हुए बिहार में भी एक बड़ा आंदोलन हम लोग करने को मजबूर हैं.
4+