पटना(PATNA): बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता और बिहार विधान परिषद के सदस्य केदारनाथ पांडेय का पार्थिव शरीर आज दिल्ली से पटना लाया गया. इसके बाद विधान परिषद में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर कई गणमान्य विधायक और मंत्री समेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपस्थित थे. 79 साल की उम्र में दिल्ली के मेदांता अस्पताल में केदारनाथ का निधन हो गया था.नीतीश कुमार ने कहा केदार नाथ पांडे विधान परिषद के अंदर सभी बातों को रखते थे. मेरा उनके प्रति सम्मान का भाव था. उनकी तबीयत जब खराब हुए थी तो उनके लड़के से बात हुई थी ,तबीयत ठीक हो गई थी. अचानक फिर मौत की खबर आई. उनकी स्मृति में उनकी कार्यों को लोग सब दिन याद रखेंगे. उन्होंने कहा हम सभा पति से कहेंगे कि उनके जितनी बातें कही गई थी जितने काम किए थे उनको अलग से प्रकाशित कीजिए.
केदारनाथ पांडे का कुछ दिनों पहले हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद से दिल्ली के मेदांता में इलाजरत थे. वहीं रविवार की रात करीब डेढ़ बजे उन्हें दोबारा हार्ट अटैक आया. जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. दीपावली की सुबह केदारनाथ पांडेय के निधन की सूचना मिलने से माध्यमिक शिक्षक संघ में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वे सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी थे.
4+