देवघर (DEOGHAR) : आसनसोल-जसीडीह के बीच मेगा ब्लॉक के कारण रेलवे ने आज कई ट्रेनों को रद्द किया है. रेलवे आसनसोल डिवीजन के अंतर्गत जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 2 के बीच फुट ओवर ब्रिज शुरू करने पर काम कर रहा है. वहीं, मथुरापुर-शंकरपुर सेक्शन में सीमित ऊंचाई वाले सबवे संख्या 24 का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. सिमुलतला-घोरपारन सेक्शन में सीमित ऊंचाई वाले सबवे संख्या 36 के निर्माण और सिमुलतला स्टेशन सीमा पर फुट ओवर ब्रिज हटाने के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक को देखते हुए आज कई ट्रेनों के परिचालन में कुछ समायोजन किया गया है. इसमें ट्रेनों का रद्द होना, शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट स्टार्ट, रूट परिवर्तन और रीशेड्यूल करना शामिल है. इस वजह से सिर्फ एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+