Brekaing:साहिबगंज के राजमहल में लगी भीषण आग, तीन घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड क्षेत्र मे भीषण आग का तांडव देखने को मिला है.जहां राजमहल प्रखंड क्षेत्र पर स्तिथ मोकिमपुर पंचायत के सोभापुर गाँव में ओनिमा देवी के घर में अचानक आग लग गई,वहीं कड़ी धूप और हवा की वजह से आग की लपटे तेज हो गई,और पड़ोसी बुधिया बेवा और प्रियंका देवी के घर में भी भीषण आग लग गई,और तीनों के घरों पर रखा लाखों का संपत्ति जलकर राख हो गया.
पीड़ितों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
हालांकि घरों में लगी आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा बेहद प्रयास किया गया,लेकिन देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई,इधर भीषण आगलगी की घटना के बाद पीड़ित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व सरकार से अविलंब मदद की गुहार लगायी है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+