रांची(RANCHI): ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया की बेहिसाब संपत्ति अटैच की है. इसके अलावा आईएएस समीर विष्णोई, सुनील अग्रवाल और सूर्यकांत तिवारी की कुल 91 चल अचल संपत्तियों को अटैच कर लिया है.
जानिए आईएएस सौम्या की कितनी सम्पति हुई अटैच
सौम्या चौरसिया को ईडी ने पिछले महीने यानी नवंबर में गिरफ्तार कर लिया था. जब्त की गयी संपत्ति की लागत 152.31 करोड़ रुपये है. इन संपत्तियों में दुर्ग के हिर्री, पोटिया और सेवाती में 63.38 एकड़ जमीन, रायपुर के रासनी और आरांग में 10 एकड़ कृषि योग्य भूमि, दुर्ग के ठकुराईन टोला में 12 एकड़ व्यावसायिक भूखंड और फार्म हाउस शामिल हैं. प्रवर्तन निदेशालय की जानकारी के अनुसार कोरबा, रायगढ़ और खान विभाग के कई जिला कार्यालयों सहित 75 जगहों पर ईडी ने जांच पड़ताल की थी.
जानिए ईडी ने कितने लोगों का बयान किया दर्ज
प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच में 100 लोगों का बयान दर्ज किया. जानकारी के अनुसार ईडी की जांच में खनन विभाग के 15 जुलाई, 2020 के आदेश को बदल कर कोयला कारोबारियों को ऑनलाइन सिस्टम के जरिये ट्रांसपोर्ट परमिट लाभ पहुंचाने की कोशिशें शामिल हैं.
जानिए कैसे कोयला कारोबारियों को पहुंचाया गया लाभ
प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार इसमें कोयला कारोबारियों को जबरन एन ओ सी देने का मामला भी शामिल है. सरकारी आदेश में 25 रुपये प्रति टन के हिसाब से कोयले के ट्रांसपोर्टेशन में अवैध वसूली करने का मामला भी सामने आया था. एक प्रमुख शख्स सूर्यकांत तिवारी को भी मुख्य आरोपी बनाया गया, जो कोयला कारोबारियों और ट्रांसपोर्टर, उद्योगपतियों से लेवी की राशि की वसूली करता था.एक नेक्सस काम करता था. अवैध वसूली के पर्याप्त साक्ष्य ईडी को मिले हैं. अवैध वसूली सिंडिकेट में सूर्यकांत तिवारी, मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया, आईएएस समीर विष्णोई और इनके क्लोज एड शामिल थे.पिछले जून में आयकर और ईडी की छापेमारी में कई महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स भी मिले. तत्पश्चात सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के खिलाफ रायपुर के पीएमएलए विशेष कोर्ट में प्रस्तुत भी किया जा चुका है.
आईएएस पूजा सिंघल पर भी हो चुकी है ईडी की कार्रवाई
मालूम हो कि झारखंड में भी पूजा सिंघल को ईडी ने मनरेगा घोटाले में गिरफ्तार किया है.उनसे और उनके पति से जुड़ी 82 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति अटैच हो चुकी है जिसमें पल्स हॉस्पिटल शामिल है.झारखंड में कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी आगे होनी है. जानकार बताते हैं कि जल्द ही सरगर्मी तेज होगी. हर दिन किसी न किसी व्यक्ति से ईडी अवैध खनन मामले में पूछताछ कर रही है. आगे कुछ प्रमुख लोगों को पकड़ा जा सकता है.
4+