टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी पुलिस को फोन पर दी गई. इस तरह का कॉल आने के बाद से दिल्ली पुलिस के होश उड़ गए. उसके बाद कॉल ट्रेस किया जाने लगा. पुलिस ने पूरी छानबीन की.
शराब के नशे में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी
जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उस व्यक्ति का नाम हेमंत कुमार है जिसने शराब के नशे में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. इस तरह के कॉल आने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और सभी एजेंसियां अलर्ट हो गईं. ताजा जानकारी के अनुसार कॉल करने वाला हेमंत कुमार करोल बाग का रहने वाला है. उसने शराब के नशे में पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था. उसने अपना अपराध स्वीकार किया है उसकी उम्र 48 साल बताई गई है.
पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने कॉल करने वाले हेमंत कुमार से पूछताछ की है. उसके परिवार वालों से भी जानकारी ली गई है. बेरोजगारी से गुजर रहे हेमंत कुमार को शराब पीने की लत लग गई है. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 देशों की अपनी विदेश यात्रा से स्वदेश लौटे हैं.
पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की मिली थी धमकी
पिछले महीने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर मैसेज करके यह धमकी दी थी. इस मामले में भी मैसेज करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
4+