प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड रवाना, जानिए क्या है कार्यक्रम

टीएनपी डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड रवाना हो गए. प्रधानमंत्री यहां पर बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. आज सुबह विशेष विमान से प्रधानमंत्री रवाना हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैंटोंगटार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर थाईलैंड गए हैं.
थाईलैंड किस यात्रा के बारे में विस्तार से जानिए
थाईलैंड की यात्रा के बारे में यह महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. थाईलैंड के प्रधानमंत्री शिनावात्रा के साथ द्विपक्षीय विषयों पर वार्ता करेंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रवाना हुए हैं. थाईलैंड के बाद प्रधानमंत्री श्रीलंका जाएंगे. उनकी यात्रा मोटे तौर पर 3 दिनों की होगी. श्रीलंका यात्रा के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच मित्रता पूर्ण संबंध की समीक्षा की जाएगी. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर रात तक लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक की कार्यवाही में हिस्सा भी लिए और सुबह-सुबह थाईलैंड के लिए विशेष विमान से रवाना भी हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिम्सटेक के छठे शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले लेने के लिए थाईलैंड गए हैं. कई महत्वपूर्ण विषयों पर इस शिखर सम्मेलन में चर्चा होगी सदस्य देशों के शासनाध्यक्ष के साथ भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी.
4+