राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में लगाई डुबकी, गंगा आरती में होंगी शामिल

टीएनपी डेस्क: महाकुंभ के 29 वें दिन भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब प्रयागराज में उमड़ा हुआ है. रोजाना करोड़ों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सोमवार को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. इस दौरान स्नान से पहले उन्होंने भगवान सूर्य को देने के साथ-साथ मां गंगा को पुष्प अर्पित किया. इसके बाद उन्होंने संगम में डुबकी लगाई. त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद राष्ट्रपति गंगा आरती में शामिल होंगी व अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी. इस दौरान सीएम योगी व राज्यपाल भी राष्ट्रपति के साथ मौजूद रहे. वहीं, आज शाम 4 बजे वह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
राष्ट्रपति आज 9 बजे उत्तर प्रदेश के अरैल पहुंची जहां उनका स्वागत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल ने किया. जिसके बाद बोट से राष्ट्रपति संगम के लिए रवाना हुईं. वहीं, आज महाकुंभ के 29वें दिन भी भीड़ देखने को मिल रही है. अब तक 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. ऐसे में राष्ट्रपति के कुंभ दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.
बता दें कि, देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के बाद द्रौपदी मुर्मू दूसरी राष्ट्रपति हैं जो संगम में पवित्र स्नान करने वाली हैं. एक तरह से यह एतिहासिक होने वाला है.
4+