Bihar News:स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार का बड़ा निर्णय, पटना के 5 सरकारी अस्पतालों में बढ़ेंगे 3330 अतिरिक्त बेड

पटना(PATNA): विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार काफी एक्टिव हो गये है. यही वजह है कि लोगों को लुभाने के लिए बड़े-बड़े फैसले ले रहे है. स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रहे है. स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी पटना के पांच बड़े अस्पतालों में कुल 3330 बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लिया गया है.
5 सरकारी अस्पतालों में बढ़ेंगे 3330 अतिरिक्त बेड
आपको बताये कि इस साल पटना के पांच बड़े अस्पतालों में 3330 बेड बढ़ जाएंगे.इससे मरीजों को बेड नहीं मिलने की शिकायत काफी हद तक दूर होगी. अभी पांच अस्पतालों में निर्माण कार्य चल रहा है या अंतिम चरण में है.आईजीआईएमएस, एनएमसीएच, पटना एम्स और पीएमसीएच स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है.
मरीजों को होगी सुविधा
सरकारी अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं होने पर मरीजों को किसी दूसरे हॉस्पीटल में रेफर करना पड़ता है. विशेषकर इमरजेंसी और आईसीयू में बेडों के लिए मरीजों को इंतजार करना पड़ता है. पीएमसीएच में चार टावर का निर्माण हो रहा है. दो टावर का निर्माण कार्य पूरा होने पर यहां 2300 बेडीं की व्यवस्था होगी. पहले चरण में ही दोनों टावर का निर्माण होना है. पहले टावर का निर्माण होने पर फिलहाल 1050 बेड की व्यवस्था होगी, जिसका उद्घाटन 25 फरवरी को कराने की योजना बनी है.
4+