टीएनपी डेस्क- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है.भव्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा गया. राष्ट्रपति ने निमंत्रण पत्र स्वीकार करते हुए खुशी जताई है.
क्या कहा राष्ट्रपति ने इस मौके पर
देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या आने का निमंत्रण मिला है. यानी निमंत्रण लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा राष्ट्रपति भवन पहुंचे. यहां उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस पावन मौके पर आने के लिए आग्रह किया.राष्ट्रपति ने कहा कि वे जल्द ही अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए समय तय करेंगी. इधर पूरे देश में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरा माहौल भक्ति में होता जा रहा है तरह-तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं.विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अक्षत वितरण में लगे हुए हैं.
4+