Tnp desk:- शनिवार से महिला ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले रांची के मोहरबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आगाज हो जाएगा. भारत समेत कुल आठ टीमें इसमे शिरकत करेगी और ओलंपिक के टिकट पाने के लिए आपास में भिड़ेंगी. इसे लेकर जिला प्रशासन ने सख्त इंतजाम किया . काफी चौकस सुरक्षा के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं भी दर्शकों को मिलेगी.
विधि व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश
टूर्नामेंट को लेकर उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस को संबोधित किया. रांची डीसी ने आयोजन से जुड़ी विधि व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों को लगाया गया है. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे. पूरे इलाके को 14 जोन में बांटा गया है. जहां पुलिस अधिकारी औऱ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सुरक्षा को लेकर पूरी चाक -चौबंद व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को आयोजन अच्छे से संपन्न हो. इसके लिए सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, अग्नि शमन व्यवस्था, एम्बुलेंस व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, प्रवेश एवं पार्किंग व्यवस्था ये सारी व्यवस्था चुस्त दुरस्त करने के लिए निर्देश दिया.
पुलिस प्रशासन रहेगा मुस्तैद
उपायुक्त के साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने भी मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने बोला कि टूर्नामेंट के आय़ोजन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने आश्वस्त किया कि आयोजन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से लड़ने के लिए और भीड़ नियंत्रण के लिए 04 क्यूआरटी टीम तैनात किया गया है. इस टूर्नामेंट को लेकर 1500 फ़ोर्स और ऑफिसर तैनात किए गए है.
ओंलंपिक क्वालिफायर मुकाबले रांची में 13 तारीख से शुरु होकर 19 तारीख तक चलेगा. इस दौरान दर्शकों के लिए भी कुछ खास दिशा निर्देश दिया गया है. ताकि किसी भी तरह का भी खलल मैच के दौरान पैदा नो हो. इस दौरान हॉकी प्रेमी अपने साथ किसी भी तरह का डंडा ,खाद्य पदार्थ, पानी का बोटल स्टेडियम में नहीं ले जा सकते . माचिस, पटाखा औऱ लइटर तक लाने की पाबंदी लगाई गई है.
4+