टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-वर्दी देखकर अच्छे-अच्छों के होश ठिकाने आ जते हैं, गुंडा,बदमाश और मवाली तो रास्ता ही किनारे कर लेते है. लेकिन, यही वर्दी कोई अपना या आसपास के लोगों के सामने पहनकर आए तो फिर लोगों का सीना चौड़ा जाता है, सम्मान में सर झुक जाता और उसके मान खातिर में कोई कमी नहीं की जाती. ऐसा ही कुछ हुआ जब एक बहु आईपीएस की वर्दी पहनकर आई तो, ससुरालवालों के साथ-साथ गांव के बाशिंदो ने ऐसा स्वागत किया कि लोग खुद को फक्र महसूस करने लगे . हालांकि, उनकी खुशी और गर्व गायब होने में ज्यादा दिन नहीं लगा. जब नई नवेली बहु के इस फर्जीवाड़े औऱ दगबाजी की बात सामने आई. ये सनसनीखेज खबर उत्तरप्रदेश के बंदायू के अलापुर थाने इलाके के दारानगर गांव की है.
फर्जीवाड़े से लोगों के उड़े होश
काजल यादव नाम की महिला गांव वालों को पिछले कुछ दिनों से आईपीएस बता रही थी. इसे लेकर सभी के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फूल-फालओं से जोरदार स्वागत किया गया और झटपट इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया में खूब वायरल होने लगी. काजल यादव ने वर्दी में आईपीएस भी लिखा हुआ था, जिससे लोगों को यकीन होने में तनीक भी देर नहीं लगी. हालांकि, चोर कितनी भी चोरी कर ले, अपना झूठ लंबे समय तक छुपा तो नहीं सकता. एक न एक दिन सच्चाई तो बाहर आ ही जाती है. इस झूट के खेल का पर्दाफाश हो गया और थाने में एफआईआर के साथ फजीहत भी हो गई.
पुलिस से की गई शिकायत
काजल नाम की इस महिला की कुछ ऐसी तस्वीरें 12 नवंबर के दरम्यान भी वायरल हुई थी . इसकी शिकायत एसएसपी से की गई थी. आदेश पर अलापुर थाना पुलिस ने मामले की जांच भी की थी. लेकिन, इस दरम्यान यह कहकर मामला सलटा लिया गया कि उसने मेले में ये तस्वीर खिचांई थी. बाद में ऐसी ही तस्वीर जब गांव वालो के साथ दिखी, जिसमे फूल मालाओं के साथ अभिनंदन किया जा रहा है, जिसमे अलग-अलग अंदाज में सेल्फी भी ली गई है. इसके बाद इस फर्जीवाड़े की असलियत खुली और काजल यदाव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
बीएससी में पढ़ाई करती है महिला
काजल यादव लखनऊ की रहनेवाली बताई जा रही है. बीएसएसी अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रही है. दारनागर के शख्स से ही उसका प्यार सोशल मीडिया के जरिए हुआ, मोबाइल से बातचीत के बाद उसने प्रेम विवाह कर लिया और इसी गांव में रहने लगी. हालांकि, फर्जी आईपीएस की खबर पर काजल का कहना है कि ये सब वह रिल बनाने के लिए करती है. और इसे अपलोड करती है.
4+