गिरीडीह(GIRIDIH):डुमरी में कल यानी मंगलवार के दिन होनेवाले उपचुनाव को लेकर पूरी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, सोमवार की सुबह से डुमरी अनुमंडल परिसर में बने कन्ट्रोल रूम से सभी मतदानकर्मी अपने-अपने मतदान केंद्रों में पूरे चुनाव सम्बंधित साजो सामानो के साथ वाहनों में सवार होकर निकल पड़े.
डुमरी उपचुनाव की तैयारियां पूरी
आपको बता दें कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 373 मतदान है. जिसमे 373 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. डुमरी में 199, नावाडीह प्रखंड में 129 और चंद्रपुरा में 45 मतदान केंद्र शामिल है, और कुल मतदान केंद्र जिसमे एक मॉडल मतदान केंद्र और एक महिला मतदान केंद्र विशेष रूप से बनाया गया है. इस उपचुनाव में कुल 2,98,627 मतदाता चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. बताते चले कि डुमरी प्रखंड में क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,59,596 और नावाडीह प्रखंड क्षेत्र में 1,02,736 और चन्द्रपुरा प्रखंड में लगभग 36 हजार हैं.
मतदानकर्मी अपने-अपने बूथों के लिए रवाना
वहीं डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. डुमरी के अनुमंडल कार्यालय से में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना कर दिया गया है. कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम के पांच बजे तक चलेगा. डुमरी में स्थित अनुमंडलीय कार्यालय के डिस्पैच सेंटर से ईवीएम, भीवीपैट और अन्य मतदान सामाग्री के साथ कलस्टर के आज सुबह 6 बजे से रवाना कर दिया गया है. ये मतदान कर्मी 5 सितंबर को सुबह 5 बजे के पहले अपने-अपने बूथों पर पहुंचेंगें.
जानें प्रशासन ने कैसे की है सुरक्षा के इंतजाम
बताया गया है कि सभी बूथों पर 5.30 बजे से मॉक पोल शुरू कर दिया जायेगा. यदि किसी ईवीएम में कोई तकनीकी परेशानी हुई, तो उसे दूर करने के लिए 14 मास्टर ट्रेनर के साथ-साथ ईसीआईएल के इंजीनियर की भी तैनाती की गयी है. इसके अलावे सेक्टर मजिस्ट्रेङ के पास रिजर्व में ईवीएम उपलब्ध रहेगा. वहीं मतदान के बाद सभी ईवीएम को गिरिडीह के पचंबा में स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में रिसिव किया जायेगा. बाजार समिति में बने स्ट्रॉंग रूम में ईवीएम को रखने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. पारा मिलिट्री, इको और जिला पुलिस की निगरानी में यह स्ट्रॉंग रूम होगी. मतगणना का कार्य 8 सितंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
इन बूथों पर कुल 1492 कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी
इधर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है. अद्धसैनिक बल की 25 कंपनी चुनाव के दौरान तैनात रहेंगें. सभी पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. बता दें कि नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की कोई सूचना नहीं है. लेकिन फिर भी पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था की जा रही है. कुल 373 बूथों पर 298629 मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग करेंगें. इन बूथों पर कुल 1492 कर्मचारियों की तैनाती की जायेगी. डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए डुमरी प्रखंड क्षेत्र में 199, नावाडीह प्रखंड में 129 और चंद्रपुरा प्रखंड में 45 बूथ बनाये गये है. 240 भवनों में यह मतदान केंद्र स्थापित किये गये है. इसमें 3 सखी मतदान केंद्र होंगें जबकि 10 बूथ को मॉडल बूथ बनाया गया है.
मतदान की प्रक्रिया प्रात 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी
डुमरी विधानसभा उपचुनाव का मतदान 5 सितंबर को होगा. मतदान की प्रक्रिया प्रात 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इस चुनाव में कुल 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. इधर सभी 373 बूथों पर वेब कॉस्टिंग की वयवस्था रहेगी. कंट्रोल रूम से इन बूथों को लाइव देखने की व्यवस्था की गयी है. इन बूथों पर 1492 कर्मी की तैनाती की गयी है जबकि 148 कर्मी रिजर्व में रहेंगें. प्रत्येक बूथ पर एक-एक पीठासीन पदाधिकारी तैनात रहेंगें जबकि तीन पोलिंग अफसर सहयोग करेंगें. इन मतदान कर्मियों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया गया है. सभी संवेदनशील बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. निष्पक्ष और निर्भिक चुनाव के लिए 31 सेक्टर बनाये गये है जिसके लिए 31 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 15 जोनल दंडाधिकारी होंगें जबकि 3 सुपर जोनल दंडाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. इन सभी पदाधिकारियों के वाहनों में जीपीएस लगा रहेगा और इन्हें गतिशील रहने का निर्देश भी दे दिया गया है.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार
4+