टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में डेंगू काफी तेजी से फैल रहा है. आए दिन अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी बीच रविवार को जमशेदपुर में एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार युवक का इलाज कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल टीएमएच के आईसीयू वार्ड में चल रहा था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आईसीयू वार्ड में चल रहा था युवक का इलाज
बता दें कि 1 सितंबर को युवक को तेज बुखार के साथ बदन दर्द सहित अन्य शिकायत थी. जिसके बाद युवक के परिजनों ने उसे इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया था. जांच के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच में उसमें डेंगू की पुष्टि की थी. इसके बाद युवक को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा था. लेकिन उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं आ रहा था. जिसके बाद रविवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पूर्वी सिंहभूम जिले में 4 की मौत
बताते चले कि 1 सितंबर से अब तक पूर्वी सिंहभूम जिले में कुल चार मरीजों की मौत डेंगू के कारण हो चुकी है. जिसमें एक सितंबर को दो लोगों की मौत डेंगू से हो गयी थी. इसमें एक सोनारी व दूसरा बिरसानगर का रहने वाला था. वहीं इसके पहले मानगो की एक महिला की मौत डेंगू से हुई थी. और कल देर रात कदमा के एक युवक की मौत हो चुकी है.
रविवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या
रिपोर्ट के अनुसार रविवार को जमशेदपुर में डेंगू के कुल 12 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिसमें टेल्को, धतकीडीह, बारीडीह, कदमा, सिदगोड़ा, साकची, मानगो, सोनारी के रहने वाले बताए जा रहे हैं. कुल मिला कर बात करे तो पूरे जमशेदपुर में इस वक्त डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिल रहे है. जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल 3210 सैंपल की जांच की जा चुकी है. जिसमें 461 लोग डेंगू पॉजिटिव पाये गए है. वहीं कुल 241 लोगों का इलाज जमशेदपुर शहर के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. इसके साथ ही रविवार को अलग-अलग अस्पतालों से कुल 45 लोगों को छुट्टी दी गई है.
4+