कुढ़नी(KUDHNI): मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में एक तरफ उपचुनाव का रिजल्ट आना है तो वहीं दूसरी ओर परिणाम आने के पहले ही जिले में शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है. हैरानी की बात तो ये है कि शराब को एम्बुलेंस से ले जाया जा रहा था. शराब हरियाणा से लाई गई है. एंबुलेंस को तहखाना का रूप देकर शराब की सप्लाई हो रही थी.
चालक गिरफ्तार
बता दें कि उत्पाद विभाग ने हरियाणा से मुजफ्फरपुर लाई जा रही विदेशी शराब को बरामद किया है. प्रीमियम क्वालिटी की शराब को एंबुलेंस के अंदर तहखाना बनाकर रखा गया था. उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एम्बुलेंस से भारी मात्र में शराब बरामद की गई. इस एंबुलेंस पर दो चालक गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें से एक कुढ़नी प्रखंड के सुमेरा का रहनेवाला है.
अब सवाल उठता है कि बिहार में तो शराबबंदी है फिर इतनी भारी मात्र में शराब कैसे बिहार पहुंच रही. वहीं आज कुढ़नी उपचुनाव का रिजल्ट भी आनेवाला है ऐसे में कहीं ये कुढ़नी उपचुनाव के जश्न की तैयारी तो नहीं थी. ऐसे में एक बार फिर प्रशासन सवालों के घेरे में खड़ी है.
4+