टीनपी डेस्क (TNP DESK): गुजरात के रुझानों में बीजेपी को फिर बहुमत मिलता दिख रहा है. यदि जनता का जनादेश इस बार भी बीजेपी के साथ जाता है तो गुजरात में भाजपा की लगातार 27 सालों की हैट्रिक हो जाएगी. बता दें गुजरात चुनाव से पहले सभी दलों ने विभिन्न मुद्दों को उठाकर बीजेपी को घेरने की पुरजोर कोशिश की थी. लेकिन गुजरात की जनता ने बता दिया है कि फिलहाल उन्हें बदलाव से कोई मतलब नही . इस बार भी जनता का बहुमत बीजेपी के साथ ही जाता दिख रहा है. लेकिन इस बार काँग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा. मात्र 15 से बीस सीटों पर सिमटती दिख रही है कॉंग्रेस.
पीएम नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में भाजपा ने अपनी सारी ताकत झोंक दी थी. शायद ये भी एक बड़ी वजह रही कि इस बार गुजरात चुनाव में राहुल के अलावा कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता चुनाव प्रचार में नहीं उतरा . क्या उनको भी पहले से पता था की जनता का जनादेश किसके साथ जा रहा है. बहरहाल इस बार के गुजरात चुनाव में “आप” के फैक्टर को भी नकार नहीं जा सकता है . आम आदमी पार्टी भी अपनी शुरुआती कदम मे 7 सीटों पर आगे चल रही है . बता दें 11 बजे तक के रुझानों में गुजरात मे भाजपा 159 सीटों पर जीत हासिल कर रही है. वहीं कांग्रेस मात्र 15 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दे रही है. बात करें निर्दलीय उम्मीदवारों की तो अन्य की खाते में 2 सीट जाती दिख रही है. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने 7 सीटों पर अपनी धमक दिखा कर एक सशक्त दावेदारी पेश की है.
बता दें गुजरात विधानसभा चुनाव रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक बार फिर सूबे की सत्ता में वापस आने को लेकर आश्वस्त है. शुरुआती रुझान भी यही संकेत दे रहे हैं. सुबह 11 बजे तक के रुझानों में बीजेपी 159 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस महज 15 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी 7 सीटों जबकि अन्य को 3 सीटों पर बढ़त अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी 27 साल की शानदार सफर को जारी रखते हुए बार फिर सरकार बनाएगी.
4+