अजमेर दरगाह में मोदी की लंबी उम्र और मुल्क़ की तरक्की की दुआ! गरीब नवाज़ पर चढ़ी मोदी की चादर

रांची(RANCHI): अजमेर की दरगाह में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेजी गई चादर चढ़ाई गई. चादरपोशी के बाद मोदी की लंबी उम्र और देश की तरक्की की दुआ मांगी गई. बता दें कि, उर्स के मौके पर यह परंपरा है कि जो भी देश के प्रधानमंत्री रहते हैं वह दरगाह पर चादर पेश करते हैं.
ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने 11वीं बार दरगाह पर चादर पोशी की है. अल्पसंख्यक मंत्री किरण रिजिजू के हाथ प्रधानमंत्री की चादर भेजी गई है. केंद्रीय मंत्री पीएम आवास से चादर लेकर पहले हज़रत निजामुद्दीन के मज़ार पर पहुंचे. इसके बाद शनिवार को अजमेर की दरगाह पर ढोल-नगाड़ों के साथ पीएम की चादर लेकर मज़ार पर गए.
इस दौरान चादर पोशी के बाद दरगाह में दुआ की गई. जिसमें देश के प्रधानमंत्री के लंबी उम्र की दुआ की गई. साथ ही देश की तरक्की और विकास की भी दुआ की गई है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+