भागलपुर(BHAGALPUR): इन दिनों राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार के सभी जिलों में पहुंच कर जनसुराज के बैनर तले जनसंवाद कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज प्रशांत किशोर भागलपुर पहुंचे. जहां एक स्थानीय होटल में प्रेसवार्ता कर जनसुराज के मुद्दों को रखा. जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के द्वारा अगले 1 वर्ष में 10 लाख रोजगार देने का वादा पूरा होता है तो वह अपना जनसुराज अभियान वापस ले लेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 2015 की तरह खड़े होकर उनका झंडा बुलंद करेंगे. उनको सर्वज्ञानी मान लेंगे और मान लेंगे कि ऊपर भगवान हैं और नीचे नीतीश कुमार ही हैं. साथ ही मुख्यमंत्री के उस बयान पर चुटकी लेते दिखे जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रशांत किशोर अंड बंड बोलते हैं और वह भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं. उन पर वह कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करेंगे और सब यह जानते हैं कि एक महीना पहले तक नीतीश कुमार किसके साथ थे.
नीतीश कुमार द्वारा लगातार विपक्षी नेताओं को एकजुट कर 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को पटखनी देने के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि सो कॉल्ड पीएम मैटेरियल कहीं भी और किसी से भी जाकर मिल लें लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका कोई खास प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है. साथ ही नीतीश कुमार के द्वारा उनको राजनीति का एबीसी नहीं आने के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति हैं. बाकी सब तो अनपढ़ है.
4+