आरा(AARA): सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज भोजपुर जिले के तमाम पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के लिए आरा पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव अपने लंबे काफिले के साथ जैसे ही आरा परिसदन पहुंचे, वैसे ही उनका सामना एस टेट और सीटेट अभ्यर्थियों से हुआ. इन अभ्यर्थियों ने तेजस्वी यादव के सामने जमकर हंगामा किया. इस दौरान काफी अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. एसटेट और सी टेट अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि सरकार पिछले कई सालों से उनको सड़क पर खड़ा कर दिया है और उनका भविष्य पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. हालांकि तेजस्वी यादव का पूरा काफिला काफी देर तक इन अभ्यर्थियों के हंगामे के आगे रुका रहा. तेजस्वी यादव आज भोजपुर जिला के तमाम पदाधिकारियों के साथ विकास के मुद्दे को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस दौरान जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित दिखाई दे रहे हैं. साथ ही साथ जिला प्रशासन ने काफी व्यापक प्रबंध इस बैठक के लिए किया है. तेजस्वी यादव 3:00 बजे दोपहर में कोइलवर के मानसिक आरोग्यशाला का भी निरीक्षण करेंगे.
4+