नई दिल्ली (NEW DELHI) : सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को तिरुपति मंदिर के प्रसाद के संबंध में याचिका पर सुनवाई हुई. प्रसाद में मिलावट को लेकर याचिका पर सुनवाई के बाद बड़ा फैसला दिया है. स्वतंत्र SIT गठन का आदेश दिया है. लड्डुओं के बनाने में मिलावट का यह मामला है.
सुप्रीम कोर्ट ने स्वतंत्र जांच के निर्देश में क्या खास कहा
उल्लेखनीय है कि तिरुपति स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रसाद के रूप में लड्डुओं में पशु वसा और मछली के तेल के प्रयोग का आरोप लगा था. इसको लेकर बड़ा विवाद हुआ है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बड़ा सवाल खड़ा किया था. चंद्रबाबू नायडू ने पिछली सरकार को इसके लिए आरोपी बताया था. सुप्रीम कोर्ट ने इससे संबंधित याडिका पर सुनवाई के बाद विशेष जांच दल गठित करने का आदेश दिया है. इसमें सीबीआई के दो अधिकारी आंध्र प्रदेश पुलिस के द्वारा अधिकारी और एफएसएसएआई के एक सीनियर ऑफिसर को शामिल करने का निर्देश दिया है. पूरी जांच सीबीआई के निदेशक की मॉनेटरिंग में होगी.
4+