टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में राजनीति के क्षेत्र में प्रकाश सिंह बादल का एक अलग स्थान था. वे पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे. शिरोमणि अकाली दल के वे प्रमुख रहे. कहा तो यह जाता है कि पंजाब में राजनीति की धारा प्रकाश सिंह बादल के फुहार से प्रभावित रहती थी. पंजाब के राजनीतिक अध्याय का एक हिस्सा बन कर रहे. उनके बिना पंजाब में सियासत की चर्चा ही नहीं होती थी.
2 दिन का राजकीय शोक घोषित
प्रकाश सिंह बादल का निधन 95 साल की उम्र में मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में हो गया. 1 साल पहले तक वे राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय रहे. पंजाब में विधानसभा चुनाव में भी वे पूरी ताकत के साथ डटे रहे. प्रकाश सिंह बादल काफी सुलझे हुए नेता थे. सभी दलों के नेता उनका सम्मान करते थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर गहरा शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक संवेदना जताई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक जताया है. उनके निधन पर 2 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.
4+