रांची(RANCHI): केंद्रीय एजेंसी की दबिश झारखंड में जारी है. केंद्रीय एजेंसी की बढ़ती दबिश देख भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. राजधानी रांची में अभी जमीन घोटाले की जांच चल रही है. इस घोटाले में कई सफेदपोश लोगों के चेहरे से नकाब उतरने वाला है. ईडी लगातार जांच कर जमीन हेरा फेरी मामले के तह तक जाने में लगी है. ED लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही है. लेकिन इस बार ईडी की टीम पहुंचने से पहले ठेकेदार घर खाली कर भाग गए. अब सवाल ईडी की गोपनीयता पर भी उठ रहा है. क्या ED RAID की जानकारी ठेकेदार को पहले मिल गई थी. अगर जानकारी मिली तो कैसे. ठेकेदार का लिंक इतना ज्यादा कैसे है.
जमीन घोटाले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है वहीं आईएएस छवि रंजन के अलावा कई लोगों से पूछताछ हो रही है. इस पूछताछ की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए ईडी ने अहले सुबह एक बड़ी टीम रेड पर निकली है.यह रेड अशोकनगर, मोरहाबादी, खेलगांव और बूटी मोड़ में चल रही है.
बताया जा रहा है कि ठेकेदार बीपीन सिंह का परिवार मोरहाबादी स्तिथि सत्येन्द्रूआपर्टमेंट में रहता था. लेकिन ED रेड से ठीक पहले घर को खाली कर सभी लोग कही निकल गए है. सूत्रों की माने तो बिपिन सिंह झारखंड से बाहर है संभवत वह दिल्ली में है. इसे देखते हुए ईडी के अधिकारियों ने बिपिन को दिल्ली ED दफ्तर में आत्मसर्पण करने का आदेश दिया है. वहीं उनके परिवार के लोगों को रांची दफ्तर में हाजिर होने को कहा है.
बता दे कि जमीन हेरा फेरी मामले में ठेकेदार बिपिन सिंह फर्जी दस्तवेज के जरिये जमीन रजिस्ट्री कराने का काम किया था. किसी की भी जमीन हो फर्जी तरीके से बेचने से लेकर खरीदार के नाम रजिस्ट्री कराने तक का काम पूरा करने के लिए एक पूरा सिंडीकेट काम कर रहा था. ईडी अब पूरे मामले का खुलासा करने के लिए लगी हुई है. ईडी की कार्रवाई अब इस जमीन घोटाले का खुलासा कर के ही चैन लेने वाली है. ED की कार्रवाई में अभी कई सफेदपोश लोग के चेहरे सामने आएंगे.
4+