टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का फेरा लग रहा है. जमीन घोटाले मामले में ईडी के समन भेजे जाने से मुख्यमंत्री बेहद गरमाए हुए हैं. सोमवार को बुलाए जाने पर वे ईडी के रांची स्थित ऑफिस नहीं पहुंचे औऱ करारा जवाब दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे गैरकानूनी करार दिया और वापस लेने की बात कही. उन्होंने इसे केन्द्र की सरकार की एक राजनीतिक साजिश करार दिया औऱ कानूनी कार्रवाई की चेतवानी थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरन तो तिलमिला गए हैं औऱ एक कदम बढ़कर मुकाबला करने की ठान ली .
ईडी-सीबीआई पर भड़के बन्ना गुप्ता
उधर, इसे लेकर झारखंड की सियासत में भी उबाल आने लगा है, हेमंत सरकार में शामिल कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आगे आकर अपने मुख्यमंत्री का साथ दिया है. उन्होंने ईडी , सीबीआई और आय़कर विभाग तीन पर निशाना साधा औऱ तंज कसा . उन्होंने जांच एजेंसियों की तुलना नीम करेला और कुटकी से कर डाली . बन्ना ने इन एजेंसियों से हार नहीं मानने की बात इशारों-इशारों में कर डाली. बन्ना ने अपने बयान में कहा कि झारखंड में राजनीतिक स्वास्थ्य अच्छा है,क्योंकि हम जितना करेला का जूस, नीम का जूस और कुटकी पी रहे हैं. इससे सेहत के लिए और बेहतर है. उन्होंने समझाया कि यहां करेला, नीम और कुटकी का मतलब ईडी,सीबीआई और आयकर है. इससे हम उतना मजबूत और सशक्त हो रहे हैं औऱ हमारा बुलंद इरादे के साथ लड़ने की क्षमता भी बढ़ रही है.
ईडी का लगातार कसता शिकंजा
रांची जमीन घोटाले मामले में भूमाफियाओं, अफसरों, जमीन दलालों की खूब खबर ईडी ले रही है . ईडी के नाम से ही लोग कांपने लगे हैं. सत्ता के पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश, निलंबित आईएस छविरंजन और कारोबारी विष्णु अग्रवाल की तो हालत ढीली कर दी है . सभी सलाखों के अंदर अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कड़ी मश्शकत कर पसीना बहा रहें हैं. इधर अब मामला एकबार फिर करवट ले लिया है, अब मसला ईडी बनाम मुख्यमंतरी हेमंत सोरेन होता जा रहा है . 14 तारीख को बुलाए जाने पर हेमंत सोरने ने नाराजगी जताई औऱ ईडी को पत्र लिखकर समन वापस लेने को कह डाला है, नहीं तो फिर कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होंगे. उन्होंन लिखा कि, वे लोकपाल और सीबीआई को सभी जरुरी दास्तावेज औऱ सूचनाएं मुहैय्या करवा दी है. लिहाजा, ईडी को कोई जानकारियां चाहिए तो उनसे दस्तावेज हासिल कर सकते हैं. खैर अब जमीन घोटाले की जांच की जद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी नाम आ रहा है, लिहाजा, देखना दिलचस्प ये होगा कि आगे क्या-क्या होता है.
4+