देवघर (DEOGARH) : सावन का महीना है ऐसे में बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. बाबा को जल चढ़ाने के लिए लोग दूर-दूर से पहुँच रहे हैं. जलार्पण करने के लिए मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. ऐसे में 4 जुलाई से शुरू हुए राजकीय श्रावणी मेला 2023 में 14 अगस्त तक 39 लाख 08 हज़ार 646 श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर में बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया है. 14 अगस्त तक के इस अवधि में विभिन्न श्रोतों से मंदिर को 4 करोड़ 24 लाख 78 हजार 511 रुपये की आमदनी हुई है. सबसे अहम बात की इसमें से 2 करोड़ 59 लाख 92 हज़ार 900 रुपिया सिर्फ शीघ्रदर्शनम से आय हुई है. 4 जुलाई से 14 जुलाई तक कुल 86 हज़ार 643 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम कूपन लेकर पूजा अर्चना की है.
अगली सोमवारी पर अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना
इस बात की जानकारी श्रावणी मेला के तीसरे प्रेसवार्ता में जिला के उपायुक्त विशाल सागर ने दी. उपायुक्त ने कहा कि पुरुषोत्तम मास की समाप्ति के बाद दूसरे चरण का सावन मास प्रारंभ हो जाएगा. इस दौरान पूर्व की भांति ही मंदिर सहित पूरे मेला क्षेत्र और कांवरियां पथ पर सभी व्यवस्था सुचारू रहेगी. सावन और पुरुषोत्तम मास तक 6 सोमवारी बीत जाने तक मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आने वाली सोमवारी पर अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना है. अगली सोमवारी को नागपंचमी भी है ऐसे में सुरक्षित और सुलभ जलार्पण सुनिश्चित कराया जाएगा. इस बार की श्रावणी मेला के दौरान 1 लाख 49 हज़ार 50 श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया है जिसमे महिलाओं से ज्यादा पुरुषों की संख्या है. संवाददाता सम्मेलन एसपी अजित पीटर डुंगडुंग ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकताओं में एक है.
सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण में जलार्पण
अभी तक कही भी श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह की कोई घटना नही घटी है. एसपी ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान सेवा भाव से कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि आने वाले अंतिम दोनो सोमवारी और सावन के अंतिम दिन तक सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण में श्रद्धालुओं का जलार्पण कराया जाएगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+