रांची(RANCHI): हम आपको बता रहे हैं एक बिल्ली के अपहरण की कहानी. एक युवक ने बिल्ली को अपने कब्जे में कर उसे एक कमरे में बंद कर रखा था. इधर बिल्ली की मालकिन परेशान थी. यह कहानी कोई फिल्मी नहीं है बल्कि ओरिजिनल है और रांची की है.
फ्लाइट छोड़ थाने पहुँची लड़की
दरअसल हिंदपीरी की रहने वाली एक महिला की बिल्ली को एक युवक ने उठाकर अपने कब्जे में कर लिया और पीपी कंपाउंड में स्थित एक कमरे में जाकर बंद कर दिया. अपने बिल्ली की खोजबीन करते करते जब उसकी मालकिन परेशान हो गई तो उसने हिंद पीढ़ी थाने को इसकी सूचना दी. हिंद पीढ़ी थाने की पुलिस कुछ सुराग के आधार पर उस जगह जा पहुंची जहां एक कमरे में बिल्ली अपहृत कर रखी गई थी. जब पुलिस वाले उस कमरे के पास पहुंचे तो बिल्ली ने म्याऊं- म्याऊं कर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया.
पकड़ा गया शरारती लड़का
तत्काल पुलिस ने कार्रवाई की और युवक को पकड़ा फिर उसके बाद बिल्ली को बरामद किया. देखा यह कोई फिल्मी कहानी की तरह ही स्टोरी है. बिल्ली को पाकर मालकिन इतनी खुश हुई कि उसे कलेजे से लगा लिया.अपनी बिल्ली के लापता होने से वह काफी परेशान थी और यहां तक कि उसे दिल्ली जाना था उसने अपनी फ्लाइट भी छोड़ दी. जिस युवक ने बिल्ली को अपने कब्जे में कर रखा था पुलिस ने उसे डांट डपट कर छोड़ दिया.
बरामद हुई बिल्ली राहत की सांस ली मालकिन
बिल्ली की मालकिन को जब उसकी बिल्ली मिली तो वह खुशी से पागल हो उठी उसकी आंखों में आंसू आ गए. उसने रांची पुलिस को धन्यवाद दिया. चलिए रांची पुलिस ने एक अच्छा काम किया.वह धन्यवाद के पात्र है. त्वरित कार्रवाई करते हुए बिल्ली को बरामद कर लिया गया.
4+