औरंगाबाद(AURANGABAD): गौरतलब है कि इन दिनों औरंगाबाद में जुआ खेलने वाले की संख्या में बड़ी तेजी से इजाफा होते नजर आ रहा है. जिसके खिलाफ औरंगाबाद पुलिस ने अपना अभियान तेज कर दिया है. इस दौरान आज देव थाना की पुलिस ने 7 जुआरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि देव बाजार में स्थित रूद्र कुंड तालाब के पास बनी यात्री सेट में जुआरियों के द्वारा लगातार जुआ खेले जाने की बात प्रकाश में आ रही थी. जिसको लेकर देव थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी जुआरियों की पहचान करकर ली गई है. कुशवाहा ग्राम निवासी अजय यादव, लाल चौक निवासी संजय विश्वकर्मा सोती मोहल्ला निवासी हसन अली दीवान बीघा निवासी हेमंत कुमार सोती मोहल्ला निवासी जितेंद्र चंद्रवंशी देव रोड निवासी अशोक कुमार और मल्लाह टोला निवासी रमेश कुमार के रूप में किया गया है. सभी के ऊपर गैर कानूनी काम करने का इल्जाम लगाते हुए कानूनी कार्रवाई के उपरांत सभी को जेल भेज दिया गया है.
4+