अररिया(ARARIA): अररिया के जोकीहाट में बेटी के साथ किये जा रहे छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी युवक ने पिता की लोहे के रॉड से प्रहार कर हत्या कर दी. वहीं युवती की मां और भाई को तलवार से काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घायल मां और बेटे को इलाज के लिए जोकीहाट रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के बाघमारा गांव वार्ड संख्या दो का है. लड़की की मां का जहां हाथ जख्मी हुआ है,वहीं भाई का सर बुरी तरह जख्मी हुआ है.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गुरुवार को छेड़खानी के मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हुआ. विवाद बढ़ने पर छेड़खानी का विरोध करने पर मो. इरशाद पिता जमील पर लोहे के रॉड से आरोपी युवक ने सर पर हमला कर दिया,जिससे मौक़े पर ही उनकी मौत हो गयी. परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल इरशाद को जोकीहाट रेफरल अस्पताल जोकीहाट ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी तहजीब पिता मो. अहद इरशाद की पुत्री के साथ दो वर्षों से छेड़खानी करता रहता था और बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध हमेशा इरशाद करता रहता था. आरोपी तहजीब और उनके परिवार के सदस्यों के ऊपर छेड़खानी का विरोध करने के कारण ही इस तरह के कृत्य को अंजाम देने की बात कही जा रही है. आरोपियों ने मृतक की पत्नी और उनके बेटे पर भी तलवार से हमला कर घायल कर दिया. मां और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की सूचना पर जोकीहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और वारदात की तफ्तीश में जुट गयी.
मृतक की पुत्री जाफरीन ने बताया कि दो वर्षों से मेरी बहन के साथ छेड़छाड़ तहजीब कर रहा था. जिस का विरोध परिवार की ओर से लगातार किया जा रहा था और जब यह जानकारी अपने पिता को दी तो आरोपियों ने हमला कर दिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. घटना को लेकर मृतक के पुत्र मो शहजाद के फर्द बयान पर मो. अहद पिता बारूल, तहजीब पिता मो. अहद सहित 6 लोगों को आरोपित किया गया है.
मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया जा रहा है. जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है,वहीं मृतक के शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले ली है. डीएसपी पुष्कर कुमार ने युक्त बाते फोन पर जानकारी दी .
4+