टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अफगानिस्तान से बुरी खबर आई है.यहां पर स्कूली छात्राओं को जहर दे दिया गया है.80 लड़कियों को खाने में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की गई है. उत्तरी अफगानिस्तान में दो अलग-अलग स्थानों में इस तरह की घटना हुई है. खाने में जहर मिला देने की वजह से इसे ग्रहण करने वाली छात्राओं की हालत खराब है उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ लड़कियों की हालत गंभीर बताई गई है. आरोप लग रहा है कि अफगानिस्तान में जब से तालिबान का शासन आया है तब से वहां महिला के अधिकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं. अगस्त 2021 से तालिबान का शासन यहां है. तब से महिला और लड़कियों पर तरह तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे है. इस देश में लड़कियों को महज प्राइमरी शिक्षा लेने की इजाजत है. उच्च शिक्षा को लेकर यहां का तालिबानी शासन बहुत ही क्रूर बना हुआ है. एक शिक्षा अधिकारी के अनुसार सारे पुल प्रांत में दो अलग-अलग स्थानों पर इस तरह की घटना हुई है.वैसे यह भी कहा जा रहा है किसी ने आपसी रंजिश की वजह से इस तरह का काम किया है.यह घटना सर ए पुल नामक प्रांत में हुई है.
4+