टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हमारे देश में लड़कियों को अपनी मर्जी से शादी करने की आजादी अभी भी पूरी तरीके से नहीं मिली है. शहर में तो लोग शिक्षित होने की वजह से बेटियों को अपना जीवनसाथी चुनने की स्वतंत्रता देते हैं. लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लड़कियों को अपना जीवनसाथी चुनने की आजादी नहीं है. यदि गलती से भी घरवालों को लड़की के अफेयर्स के बारे में पता चलता है, तो उसको जान से मार दिया जाता है, या फिर उसे घर से निकाल दिया जाता है .लेकिन 5 जून को एक ऐसा मामले शाम एक ऐसा मामला सामने आया जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे जहां लड़की के घर से भागने के बाद लड़की के मां-बाप ने उसका श्राद्ध कर दिया .
बेटी के घर से भागने पर बाप ने किया श्राद्ध
आपको बताएं कि राजस्थान के भीलवाड़ा में रहने वाली एक लड़की को किसी युवक से प्रेम था. युवक हमेशा उसके घर आना-जाना करता था. जब परिवार वालों को इन दोनों के बीच के संबंध की भनक लगी तो, घर वालों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. फिर एक दिन लड़की चोरी छुपे लड़के के साथ भाग गई. और मंदिर में जाकर शादी कर ली. जब घरवालों को इसकी जानकारी हुई. तो उसकी तलाश करने लगे और पुलिस में भी एफआईआर दर्ज करवाया.
बकायदा शोक संदेश छपवा कर पूरे रिश्तेदारों को बांटा
पुलिस की खोजबीन करने के बाद लड़की अपने पति के साथ थाने पहुंची. वहां जब पुलिस वाले उसे समझा बुझा रहे थे. तभी उसने अपने पिता को कहा कि यह कौन है, मैं नहीं जानती इस बात से पिता इतना आहत हुआ कि उसने अपनी बेटी का त्याग कर दिया. और उसके उसके श्राद्ध करने की ठान ली. और बकायदा शोक संदेश छपवा कर पूरे रिश्तेदारों को बांटा.
4+