TNP DESK: बैंक में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल पंजाब नेशनल बैंक ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. वही आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 जुलाई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. बता दे की परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कल 2700 पदों को भरा जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
बता दे कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार जिस राज्य से फॉर्म भर रहे हैं वहां की लोकल भाषा, लिखना, पढ़ना, बोलना और समझना उन्हें आना चाहिए.
आयु सीमा(Age Limit)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 30 जून 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क भी देना होगा. इसके लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवार को 944 रुपये, एससी-एसटी और महिला उम्मीदवार को 708 रुपए, पीएच उम्मीदवार को 472 रुपए देने होंगे.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
बता दें उम्मीदवार को पंजाब नेशनल बैंक की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर मोड में परीक्षा देनी होगी. इसके बाद लोकल लैंग्वेज टेस्ट होगा. फिर मेडिकल टेस्ट और लास्ट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
4+