टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मानसून अपने साथ कई सारी परेशानियों को साथ लेकर आता है. जिसमें बालों से जुड़ी समस्या आम बात है. बारिश की वजह से बालों में अजीब तरीके की बदबू आती है.जो बारिश में होनेवाली चिपचिप गर्मी की वजह से होती है. वहीं बारिश के पानी में भीगने की वजह से भी ये समस्या होती है.आप कितनी भी कोशिश करते है तब भी स्कैल्प में होनेवाली बदबू जाती नहीं है.अगर आपके साथ भी ये परेशानी होती है तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जो बहुत ही कारगर साबित होंगे.
दही और दालचीनी काफी का मास्क लगाये
बारिश में बाल होनेवाली अजीब सी बदबू को दूर करने में दही और दालचीनी काफी फायदेमंद साबित होती है. इसके लिए आपको दही और दालचीनी का मास्क बनाकर अपने बालों पर लगाना है. इस मास्क की वजह से आपके बालों में होने वाले चिपचिपापन और बदबू भी दूर हो जाएगी. चलिए जान लेते हैं दही और दालचीनी का मास्क को आखिर कैसे तैयार किया जाता है. इसके लिए आपको एक कटोरी भरकर दही रखनी है और उसमें एक चम्मच दालचीनी पाउडर को मिलाना है. फिर दोनों को अच्छे से मिक्स कर लेना है. इसको अपने बालों पर लगाना है. जब यह आपके बालों पर पूरी तरह से सुख जाए तो फिर से पानी से धोना है.
नींबू का करे इस्तेमाल
त्वचा से जुडी समस्याओं से निजात पाने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं बालों के लिए भी नींबू काफी फायदेमंद साबित होता है. मानसून में बालों से आनेवाली बदबू से निजात दिलाने के लिए भी नींबू की मदद ली जाती है. इसके लिए आपको एक कप गर्म पानी लेना है फ़िर उसमें दो चम्मच नींबू का रस डालना है. दोनों को मिलाकर अपने बालों पर अच्छे से मसाज करें. फिर थोड़ी देर के लिए हल्के शैम्पू लगाकर बालों को धो लें. इससे आपके बालों में आनेवाली दुर्गंध दूर हो जाती है.
शेव का शिरका का करें इस्तेमाल
बालों की बदबू को दूर करने के लिए शेव का शिरका भी काफी मददगार साबित होता है. एप्पल साइडर विनेगर आपके बालों से आनेवाली दुर्गंध को दूर करने में मदद करता है. यह आपके स्कैल्प में पनपने वाले बैक्टीरिया को जड़ से खत्म कर देता है. इसको लगाने से आपके बालों में साइन भी आती है. इसके लिए आपको पानी में सिरका मिलाकर बालों को अच्छे तरीके से मसाज करनी चाहिए और फिर पानी से धो लेना चाहिए.
बाल का रखे विशेष ध्यान
बारिश के मौसम में अपने बालों को खास तौर पर केयर करना चाहिए क्योंकि इस समय बाल बार-बार भीग जाते हैं और फिर उनको बांधने से इसमे से दुर्गंध आने लगती है और बाल टूटते हैं इसीलिए इसलिए खास तौर पर आपको ध्यान रखना चाहिए कि जब भी आप बाल को धोएं तो अच्छी तरह से सुखाने के बाद ही बांधे. वहीं अगर बारिश में आपके बाल भीग जाते हैं तो उसे ऐसे ही ना छोड़े.अच्छे से सुखाकर बाल को बांधे.
4+