3000 महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में PM की सुरक्षा, महिला दिवस पर पीएम मोदी ने महिलाओं को दिया खास सम्मान

टीएनपी डेस्क: आज देश में नारी के सम्मान के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. नारी शक्ति के इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर नारी शक्ति को नमन करते हुए देश की महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने आज महिलाओं के इस खास दिन को और भी खास बना दिया है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान आज के दिन पूरी तरह से सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होने वाली है. लगभग 3000 महिला पुलिसकर्मियों को आज पीएम मोदी की सुरक्षा का कमान सौंपा गया है.
दरअसल, महिला दिवस के अवसर पर आज गुजरात की नवसारी में लखपति दीदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को संबोधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. इतना ही नहीं, पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट भी आज के दिन विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली सफल महिलाएं संभाल रही हैं.
अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि, “महिला दिवस पर हम अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है. आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज़ को उन महिलाओं की ओर से संभाला जाएगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं.”
We bow to our Nari Shakti on #WomensDay! Our Government has always worked for empowering women, reflecting in our schemes and programmes. Today, as promised, my social media properties will be taken over by women who are making a mark in diverse fields! pic.twitter.com/yf8YMfq63i
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
बता दें कि, आज महिला दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट को संभालने की जिम्मेदारी भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर. वैशाली को सौंपी है. शतरंज खिलाड़ी आर. वैशाली ने पीएम मोदी के एक्स अकाउंट पर अपनी प्रेरणादायक कहानी को भी साझा किया है. वहीं, शतरंज खिलाड़ी आर. वैशाली के अलावा पीएम मोदी के एक्स अकाउंट को परमाणु वैज्ञानिक एलिना मिश्रा, अंतरिक्ष वैज्ञानिक शिल्पी सोनी और बिहार में मशरूम लेडी से मशहूर अनीता देवी भी प्रधानमंत्री के एक्स अकाउंट्स को संभाल रही हैं. सभी ने पीएम मोदी के एक्स अकाउंट पर अपनी-अपनी कहानी को साझा किया है.
We, Elina and Shilpi wish to say- the infinite world of science and technology is very exciting as well as gratifying. The sheer joy we get when our designed and developed systems are put into application is beyond words. India’s nuclear and space programme has many such… pic.twitter.com/MdSFFiJS9L
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
अगर मैंने कर दिखाया, तो आप भी कर सकती हैं!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
मेरा मानना है कि अगर मैं ये काम कर सकती हूं, तो ये कोई भी कर सकता है। मेरा देश की सभी बहनों को यही संदेश है कि वो आत्मनिर्भर बनें और अपने साथ साथ अपने परिवार का जीवन बदलने के लिए भी काम करें। अगर आप अपनी लगन और परिश्रम से आगे बढ़ने का… pic.twitter.com/Xw6n6Vhc17
मैं अनीता देवी, नालंदा जिले के अनन्तपुर गांव की रहने वाली हूं। मैंने जीवन में बड़े संघर्ष देखे हैं। लेकिन मेरा हमेशा से मन था, अपने दम पर कुछ करने का। 2016 में मैंने खुद स्वरोजगार करने का निर्णय लिया था। उसी दौर में स्टार्ट-अप्स का इतना क्रेज बढ़ गया था। इसलिए 9 साल पहले मैंने भी… pic.twitter.com/DFrQ8sDJd2
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2025
हालांकि, आज पहली बार ऐसा नहीं हुआ है जब देश की सशक्त महिलाओं ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को संभाला है. साल 2020 में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को देश की सात सफल महिलाओं को सौंप दिया था.
4+