देवघर (DEOGHAR) : देवघर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव 20 नवंबर को है. अपने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने और उन्हें जीताने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 नवंबर को देवघर आ रहे है. वे सारठ और मधुपुर विधानसभा के बीचों बीच स्थित रांगा सिरसा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गयी है. जिला के डीसी विशाल सागर और एसपी अंबर लकड़ा आज पीएम के कार्यक्रम स्थल जायजा लिया. इनके साथ कई विभाग के अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद डीसी एसपी ने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है.
चुनावी सभा से पीएम भाजपा के पक्ष में मतदान करने की करेंगे अपील
झारखंड विधानसभा के पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को है. उसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी देवघर और गोड्डा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इन सभा के माध्यम से पीएम संताल परगना के सभी 18 सीटों के लिए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.
साथ ही साथ वे मंच से विपक्षी पार्टियों पर जमकर भड़ास भी निकाल सकते है. कार्यक्रम स्थल के पास ही अस्थायी हेलीपैड बनाया जाएगा जहां पीएम का विशेष विमान उतरेगा. पीएम के कार्यक्रम में मंच का निर्माण, वीवीआइपी एंट्री, अतिथियों के आगमन पर पहुंच पथ की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों के लिए बैठने की व्यवस्था, आवश्यक साफ-सफाई एवं साज सज्जा, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं अस्थायी शौचालय की व्यवस्था, चिकित्सकीय व्यवस्था, ट्रैफिक व पार्किंग की व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण समेत अन्य जरूरी व्यवस्था को लेकर डीसी और एसपी ने आवश्यक निर्देश दिये गये. उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को सक्रिय होकर कार्यक्रम की तैयारी निर्धारित समय पर करने को कहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री के मधुपुर में आगमन पर प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश संबंधित को दिया है.
13 को संताल परगना के देवघर और गोड्डा जिला में दो जगह आयोजित पीएम की चुनावी सभा का फायदा भाजपा को कितना मिलेगा यह 23 नवंबर को होने वाली मतगणना परिणाम के बाद ही पता चलेगा. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी सभा होने से संताल परगना के सभी एनडीए प्रत्याशी गदगद दिख रहे है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+