स्थापना दिवस पर पीएम मोदी का राज्य वासियों को सौगात,अर्जुन मुंडा का दावा हम विकास की राह पर बढ़ रहे आगे


टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) के अवसर पर झारखंड के खूंटी पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री ने यहां स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देते स्टॉल का निरीक्षण किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभिनंदन करते हुए उन्हें भगवान बिरसा मुंडा की एक तस्वीर भेट की. इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उपस्थित थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि वास्तव में आज का दिन काफी गौरवान्वित करनेवाला है. धरती आबा बिरसा मुंडा के जन्मदिन को हम सब देश वासी और खास कर देश के आदिवासी समुदाय गौरव के साथ मनाते हैं. आज 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहे हैं. हमें गर्व है कि हम इस राज्य से आते है जहां जनजातीय सुमदाय के वीरों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. वैसे लोगों के लिए यह दिन चिन्हित करते हुए देश और दुनिया आदिवासी दिवस मना रही है. ऐस समय में हम सब झारखंड वासी के लिए आज का दिन काफी ऐतिहासिक है क्योंकि आहुति देने वाले भगवान बिरसा मुडा के गांव पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं.
जनजातीय न्याय अभियान की लाई गई योजना
वहीं अर्जुन मुंडा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर एक अद्भुत योजना की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि साढ़े 22 हजार गांव के लिए जनजातीय न्याय अभियान 24 हजार करोड़ की योजना लाई गई है. जिससे 36 हजार आदिवासी बहुल गांवों का विकास होगा. एकलव्य आवासीय विद्यालयों में 38 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2014 के पहले आदिवासी कल्याण मंत्रालय का बजट इतना भी नहीं होता था कि बहुत कुछ किया जा सके, लेकिन अब देश के लिए काम करने वाले इस मंत्रालय के पास बड़ा बजट है. हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं. 180 एकलव्य मॉडल स्कूल हम लोगों ने स्थापित की है जो लगातार इस बात को दर्शाता है कि हम विकास के तरफ आगे बढ़ रहे हैं. हम लोग क्वालिटी एजुकेशन की तरफ आगे बढ़ रहे हैं जो प्रधानमंत्री का सपना है.
यह भी पढ़े
धरती आबा की मिट्टी को चूम पीएम मोदी ने भगवान बिरसा को अर्पित की श्रद्धांजलि, सीएम हेमंत भी रहे मौजूद
4+