टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में वायरल इंशुरंस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत बताई गई है.भारत सरकार ने इस संबंध में आवश्यक बैठक कर आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने शुक्रवार को बैठक कर स्थिति की समीक्षा की इस वायरल इन संजय की वजह से लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं.
सैकड़ों लोग वायरल इनफ्लुएंजा H3N2 की चपेट में
वायरल इनफ्लुएंजा H3N2 की चपेट में आने से दो लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है. एक की मौत कर्नाटक में हुई है तो दूसरी की मौत हरियाणा में. सैकड़ों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में वायरल इनफ्लुएंजा और कोविड-19 मामलों की समीक्षा की गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आवश्यक कदम उठाने का दिया निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने सभी राज्यों को इस वायरल इंफेक्शन के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. एडवाइजरी में यह कहा गया है कि इस संक्रामक बीमारी से पीड़ित लोगों के आंकड़ों और उनके व्यवहार के बारे में जानकारी इकट्ठा की जानी चाहिए. राज्यों से यह भी कहा गया है कि इनके आंकड़े केंद्रीय स्तर पर शेयर किए जाने चाहिए.
जानिए वायरल के लक्षण
झारखंड में भी इस वायरल इनफ्लुएंजा के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पत्र लिखकर सभी जिलों के सिविल सर्जन को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. इस वायरल बीमारी के तहत सर्दी, बुखार, खांसी जैसे लक्षण आ रहे हैं.यही गंभीर स्थिति में परिवर्तित हो जा रहे हैं. बच्चों में इसका प्रकोप ज्यादा दिखा जा रहा है. मोटे तौर पर यह कहा जा सकता है कि मौसम के बदलते रंग और ढंग की वजह से इस बीमारी को और बल मिला है और इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. कोई अगर इससे पीड़ित हैं तो आइसोलेट करने की सलाह दी जाती है.आवश्यक दवाइयां लेकर लोग ठीक भी हो रहे हैं.
4+