रांची(RANCHI): देश में पिछले 3 सप्ताह से प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ताबड़तोड़ अनेक मामलों में जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है. कहीं भ्रष्टाचारी पकड़े जा रहे हैं तो कहीं करेंसी का भंडार मिल रहा है इससे जुड़े लोगों की नींद हराम है. पुराने मामलों में भी कहीं सीबीआई छापेमारी कर रही है तो कहीं ईडी.
देश में मोदी की सरकार है जो ना खाता है, ना खाने देता है
प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर राजनीति भी खूब हो रही है. भाजपा विरोधियों का कहना है कि टारगेट करके सब कुछ किया जा रहा है,वहीं भाजपा नेताओं ने भी मोर्चा संभालते हुए अपने विरोधियों को जवाब देना शुरू कर दिया है.भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने साफ तौर पर कहा कि देश में मोदी की सरकार है. जो ना खाता है, ना खाने देता है. जिसने खाया है उसे तो निकालना ही पड़ेगा.केंद्रीय एजेंसियों का यही काम है.
विरोधी दलों के नेताओं में नैतिकता नाम की चीज नहीं
'द न्यूज़ पोस्ट्स' से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा के विरोधी दलों के नेताओं में नैतिकता नाम की चीज नहीं है. वे भ्रष्ट आचरण भी अपनाते हैं और सीनाजोरी भी करते हैं. ऐसा इस देश में नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं पर जब कभी भी आरोप लगे हैं तो नैतिकता के आधार पर उन्होंने पहले इस्तीफा दिया है और जब क्लीन चिट हुए तभी किसी प्रकार का पद प्राप्त किया. केंद्र में इतने दिनों से भाजपा नेतृत्व वाली सरकार है लेकिन किसी तरह का आरोप नहीं लगा है. यह शासन की पारदर्शिता का परिचायक है.
बाबूलाल मरांडी का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कटाक्ष
बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे लोगों को भ्रष्टाचार कर अपने पैसे जमीन के अंदर गाड़ कर रखने का सुझाव देते हैं. क्योंकि उनके पिताजी शिबू सोरेन का मामला इसलिए पकड़ा गया कि कथित रूप से सरकार बचाने के लिए लिए गए पैसे बैंक में जमा किए गए.
लालू यादव को लेकर भी दी प्रतिक्रिया
राजद नेता लालू प्रसाद यादव से जुड़े लोगों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लालू यादव पर मुकदमा भाजपा सरकार के दौरान नहीं हुआ था. आज अगर कार्रवाई हो रही है तो लोगों बौखला रहे हैं. अगर वे निर्दोष हैं तो उन्हें घबराने की क्या जरूरत है जांच में वे पाक साफ हो जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है और इसे सत्ता का संरक्षण प्राप्त है.
4+