धनबाद(DHANBAD): धनबाद के गोमो रेलवे स्टेशन के बाहर शुक्रवार की सुबह एक विदेशी पर्यटक के साथ छीन तई की गई है. करने वाले पहले मददगार बने और फिर गोमो जंक्शन के बाहर ले जाकर उसे लूट लिए. इस घटना ने पुलिस के लिए भी चुनौती खड़ी कर दी है. बिहार के गया से घूम कर हावड़ा जा रहे विदेशी पर्यटक डीसिल्वा से शुक्रवार की सुबह गोमो स्टेशन के बाहर घटना हुई. उसके बैग में 3200 यूरो, लैपटॉप ,मोबाइल तथा एटीएम कार्ड थे. तीन युवक बैग छीनकर फरार हो गए. हरिहरपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पूरा मामला
लूटे यात्री ने पुलिस को बताया कि वह गोवा का रहने वाला है लेकिन बेल्जियम में नौकरी करता है. गया घूमने गया था. गुरुवार रात गया से हावड़ा जा रहा था. वहां से उसे फ्लाइट पकड़नी थी. डिसिल्वा गया स्टेशन पर किसी ट्रेन में सवार हुआ था. उसके पास टिकट तथा भारतीय रुपए नहीं थे. टीटीई ने जांच के क्रम में डीसिल्वा के पास टिकट नहीं पाकर उसे जुर्माने की मांग की. भारतीय रुपए नहीं होने पर टीटीई ने 50 यूरो की मांग की. यात्री ने 20 यूरो देकर किसी तरह से छुटकारा पाया. गोमो स्टेशन आने पर टीटी ने विदेशी यात्री को उतार दिया. गोमो स्टेशन पर रोहित नामक एक युवक मिला, जिसने उसे अच्छा होटल पहुंचाने के नाम पर दोस्ती कर ली. रोहित दो नंबर प्लेटफार्म से लाइन क्रॉस कर 3,4 नंबर प्लेटफार्म पर डिसिल्वा को लेकर गया. वहां से टूटी चारदीवारी से स्टेशन के बाहर निकाला. इसी दौरान रोहित ने अपने मोबाइल से कॉल कर दो युवक तथा एक ऑटो को बुला लिया. यह युवक ऑटो से कुछ दूर आगे गए और अंधेरे का फायदा उठा डिसिल्वा का बैग छीन कर उसे उतार दिया. डिसिल्वा केवल अंग्रेजी समझता है. उसने घटना की शिकायत हरिहरपुर थाने में की है. इस बीच पुलिस ने पार्किंग संचालक से पूछताछ की. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है. यह घटना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है .देखना है इस मामले में पुलिस कब और कैसे अपराधियों तक पहुंच पाती है.विदेशी यात्री चला गया है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह
4+