टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-आज मायानगरी मुंबई में चाचा शरद पवार और भतीजा अजीत पवार का शो था. जिसे पूरा देश देख रहा था. अजीत पवार ने बांद्रा में भुजबल नॉलेज सिटी में बैठक बुलायी, तो शरद पवार ने नरीमन पाइंट स्थित यशवंतराव चह्वाण प्रतिष्ठान में बैठक की. अजीत पवार ने शरद पवार पर सबसे बड़ा हमला बोला . उन्होंने कहा कि अगर मैं किसी के पेट से जन्म नहीं ले सका, तो उसमे उनकी क्या गलती है. इधर, शरद पवार ने कहा कि शिवसेना का जो हिंदुत्व है वो हम सब के सामने दिखाई देता है. सभी जातियों को साथ लेकर चलने वाला हिन्दुत्व है, जबकि बीजेपी का सिर्फ एक ही मकसद रहा है कि वो समाज के अलग--अलग घटकों में समाज विघातक चीजों का निर्माण कर, दरार पैदा करें. उन्होंने अजीत पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो चले गए हैं उनकी चिंता मत करिये. हम राज्य में एक बार फिर से खड़ें होंगे और अपने नए तरीके से अपना काम करेंगे. उन्होंने बोला कि जो भी आज भाजपा के साथ गए हैं वह समझो खत्म हो गये हैं. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधा औऱ कहा कि , उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में ऐसा सीएम नहीं देखा. जो दिल्ली के इशारों पर कठपुतली की तरह नाच रहा हो.
4+