देवघर(DEOGHAR): देवघर के जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में एमपी माइनिंग एंड एनर्जी लिमेटेड फैक्ट्री में उस समय अफरा-तफरी मच गई, भट्टी में लोहा गलाने के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया. इसमे एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया है. वहीं आनन-फानन में घायल मजदूर को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दुसरे अस्पताल में रेफर किया गया.
लोहा गलाने के दौरान भट्टी में ब्लास्ट
घटना के बाद पीड़ित परिवार और स्थानियों में जबरदस्त गुस्सा है. आक्रोशित लोगों ने फैक्ट्री में तोड़फोड़ की बात भी सामने आई है. वहीं एसडीपीओ पवन कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. और कहा कि हर स्तर से पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल फैक्ट्री के आस-पास के क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया है.
बिहार के झाझा का रहनेवाला था मजदूर
आपको बताये कि फैक्ट्री में गाड़ियों का बॉल बैरिंग बनाया जाता है. जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र में कई कंपनियां,फैक्ट्री संचालित हो रही है. इन्ही में से एक एमपी माइनिंग एंड एनर्जी लिमेटेड है. जहां लोहा को भट्टी में डालकर गलाया जाता है. इस फैक्ट्री में दर्जनों मजदूर काम करते है. आज भी प्रतिदिन की तरह मजदूर अपना काम कर रहे थे. इस घटना में जिस मजदूर की मौत हुई है. उसका नाम रामानंद पासवान था, जो बिहार के झाझा का निवासी था. वहीं घायल स्थानीय रांगा का रहने वाला संतोष कुमार है.
आक्रोश को देखते हुए क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिजन और स्थानीयों का जमावड़ा फैक्ट्री के सामने लग गया. लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. और फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर उचित कार्रवाई की मांग की. और मुआवजा की भी मांग किया.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+