पटना(PATNA): बुराई पर अच्छाई के प्रतीक लंका दहन कार्यक्रम का पटना के गांधी मैदान में समापन हो गया. सबसे पहले 60 फीट ऊंचे कुम्भकर्ण के पुतले में आग लगायी गयी. इसके बाद मेघनाथ के 65 फीट ऊंचे पुतले में और सबसे अंत में 70 फीट ऊंचे रावण के पुतले को जलाया गया. मगर, उस समय सनसनी फैल गई, जब पुतला दहन के पहले ही तेज हवा के कारण रावण का पुतला गिर गया. इसके बाद पुतले को क्रेन की मदद से खड़ा किया गया. जिसके बाद पुतला दहन किया गया.
सीएम नीतीश ने उतराई भगवान राम और सीता की आरती
इसके पहले गांधी मैदान में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की आरती उतारी गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित दशहरा कमिटी के लोगों ने उनकी आरती उतारी और कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस मौके पर जदयू नेता और बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह भी मौजूद थे. बाद में गांधी मैदान में इको फ्रेंडली आतिशबाजी की गयी. इसे देखकर गांधी मैदान में मौजूद लाखों लोगों की भीड़ तालियां बजाती रही.
4+