पटना(PATNA): नगर निकाय चुनाव पर रोक लगने के बाद बिहार में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. राजद और जदयू जहां इसे बीजेपी की साजिश बता रही है. तो वहीं भाजपा इसे लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार की लापरवाही के कारण चुनाव पर रोक लगी. बिहार सरकार द्वारा कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना का मुकदमा चलना चाहिए.
राज्यभर में बीजेपी दहन करेगी नीतीश कुमार का पुतला
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्य में अति पिछड़ों को आरक्षण देने को लेकर आयोग का गठन किया गया था. मगर, बिहार में ऐसा नहीं किया गया. बीजेपी कल इसके विरोध में पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव अति पिछड़ा समाज के लोगों के विरोधी हैं.
हजारों उम्मीदवारों की खत्म हो गई उम्मीदवारी
उन्होंने कहा कि चुनाव पर रोक लगने से हजारों उम्मीदवारों की उम्मीदवारी खत्म हो गई है. उम्मीदवारों का जो पैसा फंसा उसका जुर्माना कौन देगा. नीतीश कुमार ने बिहार के अतिपिछड़ों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट जाना चाहती है. उन्होंने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट जाने के पहले विधानसभा का सत्र बुलाया जाए.
4+