पटना: गांधी मैदान में शपथ ग्रहण को लेकर प्रशासन अलर्ट, DM ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी पर लगाई रोक


TNP DESK- बिहार में 20 तारीख को पटना के गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. कार्यक्रम की सुरक्षा और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पटना जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.
20 तारीख तक नहीं मिलेगी किसी को छुट्टी
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि 20 तारीख तक किसी भी परिस्थिति में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए सभी कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थलों पर मौजूद रहना होगा.
केवल आपात स्थिति में मिलेगी छुट्टी
DM ने यह भी स्पष्ट किया है कि छुट्टी सिर्फ गंभीर आपात स्थिति में ही दी जाएगी।
इसके लिए—
• बड़े अधिकारियों से संपर्क करना होगा
• आवेदन देना होगा
• और मामले की जांच के बाद ही छुट्टी स्वीकृत की जाएगी
प्रशासन का कहना है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और प्रोटोकॉल को लेकर बड़ी संख्या में कर्मचारियों की तैनाती जरूरी है.
गांधी मैदान में भारी तैयारी
शपथ ग्रहण को देखते हुए पटना पुलिस, जिला प्रशासन और अन्य एजेंसियाँ लगातार बैठकें कर तैयारी में जुटी हुई हैं.
4+